कल तक बैक पेपर फॉर्म भरने का एक मौका
चार सितंबर से प्रस्तावित यूजी रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट की बैक पेपर परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से वंचित छात्र-छात्राओं को सीसीएसयू ने आखिरी मौका देते हुए पोर्टल खोल दिया है। मुख्य परीक्षा...
चार सितंबर से प्रस्तावित यूजी रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट की बैक पेपर परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से वंचित छात्र-छात्राओं को सीसीएसयू ने आखिरी मौका देते हुए पोर्टल खोल दिया है। मुख्य परीक्षा 2019 में शामिल जो छात्र प्रस्तावित बैक परीक्षाओं के फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब कल तक आवेदन कर दें। छात्रों को यह आखिरी मौका है और इसके बाद किसी भी छात्र का फॉर्म नहीं भरा जाएगा।
विवि के अनुसार बैक पेपर के लिए यूजी रेगुलर-प्राइवेट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, पीजी प्राइवेट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, वार्षिक प्रणाली में एलएलबी के एक्स स्टूडेंट कल तक www.ccsuweb.in पर अपने बैक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को भरे हुए फॉर्म 27 अगस्त तक कॉलेज में जमा कराने होंगे। कॉलेज ये फॉर्म 29 अगस्त तक कैंपस में जमा कराएंगे। छात्रों को री-बैक फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। पूर्व में बैक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी, लेकिन कुछ छात्र ये फॉर्म नहीं भर सके थे। छात्रों के प्रत्यावेदन पर कुलपति ने बैक फॉर्म भरने की तिथि दो दिन और बढ़ा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।