लैक्मे एकेडमी में हुआ फैशन शो का आयोजन
Meerut News - लैक्मे एकेडमी मेरठ में शुक्रवार को एक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने ब्राइडल मेकअप लुक्स पेश किए। यह कार्यक्रम छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता का परिणाम था। शो में शिक्षकों और मेकअप...
लैक्मे एकेडमी मेरठ में शुक्रवार को फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी स्टूडेंट्स ने अलग-अलग मॉडलों पर अपने शानदार ब्राइडल मेकअप लुक्स पेश किए। यह कार्यक्रम छात्रों के सामूहिक प्रयास का परिणाम था, जिसमें उनके रचनात्मक कौशल और मेहनत को मंच मिला। शो में मालिक अभिनव बक्शी, प्रीति डायस सेंटर हेड पूजा भाटिया, मैनेजर तान्या रघुवंशी, स्किन फैकल्टी शालू चौधरी, हेयर फैकल्टी अर्शित श्रीवास्तव एवं मेकअप फैकल्टी अंशिका पुंडीर भी रही। शो में भाग लेने वाले मेकअप स्टूडेंट्स नीतू सिंह, रेशु पाल, शिखा वर्मा, चारु पाल, रिमझिम, अर्चना, विभा चौधरी, वंशिका शुक्ला रही। बताया कि फैशन शो लैक्मे एकेडमी मेरठ के स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और उनकी क्रिएटिविटी का बेहतरीन उदाहरण था। कार्यक्रम उनके कौशल को निखारने और उन्हें पेशेवर दुनिया के लिए तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।