उपकर संग्रह पोर्टल के माध्यम से जमा करें निर्माण कार्यों के सापेक्ष उपकर
Meerut News - श्रम विभाग ने उपकर संग्रह पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे निर्माण एजेंसियां और निजी निर्माणकर्ता ऑनलाइन उपकर जमा कर सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में मेरठ और बागपत में 67,21,06,243 रुपये का उपकर...
श्रम विभाग के अंतर्गत उपकर संग्रह पोर्टल के माध्यम से उपकर जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। समस्त कार्यदायी संस्था, निर्माण एजेंसियां एवं निजी निर्माणकर्ता उक्त पोर्टल के माध्यम से उपकर का भुगतान कर सकते है। मेरठ एवं बागपत जिलों में श्रम विभाग द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में कुल 67,21,06,243 उपकर की धनराशि विभिन्न माध्यमों से जमा कराई गई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 124 प्रतिशत है। सहायक श्रमायुक्त मेरठ क्षेत्र मेरठ अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों के नियमानुसार उपगत व्यय/लागत की एक प्रतिशत की धनराशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को भुगतान किए जाने की व्यवस्था है। वर्तमान में उपकर जमा करने की प्रकिया को सुविधाजनक बनाते हुऐ श्रम विभाग द्वारा उपकर संग्रह पोर्टल http://cessupbocw.in के माध्यम से ऑनलाइन सेस जमा करने की व्यवस्था संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के निवारण हेतु विभागीय हेल्पलाइन नंबर 9125797729 या टोल फ्री नंबर 1800-180-5412 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।