केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश को सात मार्च से पंजीकरण शुरू
Meerut News - मेरठ में केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी की गई है। बालवाटिका और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 मार्च से शुरू होगा और अंतिम तिथि 21 मार्च है। चयनित छात्रों की अंतिम सूची 25...

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। बालवाटिका-01 व 03 और कक्षा-1 के लिए पंजीकरण ऑनलाइन होंगे, जोकि सात मार्च को सुबह दस बजे से शुरू होंगे। 21 मार्च तक पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि है। सभी पंजीकृत छात्रों की चयनित व प्रीतिक्षित अंतिम सूची का प्रकाशन कक्षा प्रथम के लिए 25 मार्च को होगा और बालवाटिका का 23 मार्च को किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश के लिए दूसरी अधिसूचना जारी होगी, लेकिन यह सूचना तब जारी होगी, जब पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए हों। इसके अलावा बालवाटिका दो, कक्षा द्वितीय व आगे की कक्षाओं के लिए सूची 17 अप्रैल को जारी होगी। कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून को जारी होगी। केवी के छात्रों के कक्षा 11 में प्रवेश पंजीकरण दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के दस दिन बाद होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।