ज्ञानार्जन ही जीवन का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए : महेश
Meerut News - स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने बच्चों को...
स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने बच्चों को अक्षर ज्ञान कराया। स्वयंसेवकों ने कस्बे की भीमनगर कालोनी में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अज्ञर ज्ञान कराया तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।
प्राचार्य डा. महेश कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञानार्जन जीवन का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा. किशोर कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें शिक्षित करना हम सभी का परम कर्तव्य है। दूसरे सत्र में बचपन बचाओं नाम विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें देश में बालश्रम रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। शिविर में ‘सब पढ़े सब बढ़े विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिविर में डेजी जैन, रीतू राणा, मानसी, प्रियंका, रविता, कंचन, चांदनी, रश्मि, आरती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।