गर्लफ्रैंड को लेकर युवकों में मारपीट एक को चाकू लगा
Meerut News - मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी चौराहे पर गर्लफ्रैंड को लेकर युवकों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा और दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक आरोपी...
मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी चौराहे के पास गर्लफ्रैंड को लेकर युवकों के बीच मारपीट व चाकूबाजी हो गई। इस दौरान अनिकेत के पैर में चाकू लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देर रात पुलिस एक आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक जेल चुंगी निवासी अनिकेत का पड़ोस में रहने वाले सुमित कुशवाहा व राज कुशवाहा से कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते गाली गलौच व मारपीट में बदल गई। एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। आरोप है कि उसी दौरान युवको ने मारपीट लात घुसे चले। अनिकेत को सुमित ने चाकू से हमला बोल दिया। इस दौरान पैर में चाकू लगने से घायल हो गया। झगड़ा होते देखकर सड़क पर राहगीरो की भीड़ जम हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उधर, मेडिकल शीलेश कुमार का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।