केएल में आज से ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन
केएल इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। ऑनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेंगे। ऑफलाइन पंजीकरण स्कूल के गेट नंबर-1 पर...
केएल इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक में प्रवेश के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूल में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में पंजीकरण कराए जा सकेंगे। पंजीकरण 15 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर की रात तक उपलब्ध रहेंगे। आनलाइन पंजीकरण स्कूल की वेबसाइट पर 15 नवंबर को सुबह आठ बजे से 30 नवंबर मध्य रात्रि तक चलेंगे। आवेदन पत्र निशुल्क होंगे। आफलाइन पंजीकरण स्कूल के गेट नंबर-1 से 15 से 30 नवंबर तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किए जा सकेंगे। परिजन स्कूल वेबसाइट www.klischool.com से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल के अनुसार आवेदन के बाद बच्चों का इंटरव्यू भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।