पतंग ले उड़ी शहर के कई इलाकों की बिजली
Meerut News - बत्ती गुल - मकर संक्रांति के मौके पर शहर में खूब उड़ी पंतग - मांझे
आसमान में उड़ती पतंगें शहर के विभिन्न इलाकों की बिजली आपूर्ति के लिए मुसीबत बन गई हैं। पतंगों के कारण कई इलाकों में फॉल्ट के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। दूसरी ओर, शहर के कई जगहों पर पेड़ों की टहनियों के तारों पर लटक जाने से भी आपूर्ति बाधित हुई। मंगलवार को दिनभर स्थिति यह रही कि हर घंटे, आधे घंटे अथवा 15 मिनट पर बिजली आती-जाती रही। इसका कारण जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि शाहपीर गेट, बुढ़ाना गेट, घंटाघर, दिल्ली रोड, शारदा रोड, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, गंगानगर, शास्त्रीनगर समेत कई इलाकों में खूब पतंगबाजी हुई। फाल्टच होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई इलाकों में एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति रोकने पड़ी। फाल्ट के दौरान पेट्रोलिंग पर कर्मचारियों को यह भी देखने को मिला कि कई स्थानों पर पतंग और डोर तारों में उलझी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।