किन्नरों की बधाई खा रहे बहरुपिये, विरोध शुरु
खरखौदा में किन्नरों को बधाई मांगने पर बहरुपियों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। किन्नरों ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद एएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बहरुपिये अवैध वसूली...
खरखौदा में कुछ बहरुपिये किन्नरों की बधाई खा रहे हैं। किन्नर अगर क्षेत्र में पहुंचते हैं तो उनसे अभद्रता व मारपीट की जाती है। शुक्रवार को किन्नरों ने इसकी एसएसपी ऑफिस से शिकायत की। एएसपी ने सीओ किठौर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ऑफिस पहुंची मुस्कान किन्नर ने बताया कि किठौर और रजपुरा तक उनके किन्नरों का दल बधाई मांगकर जीविका चलाता है। पिछले कुछ समय से वहां बहरुपिये दिखाई दे रहे हैं। वह कुछ शरारती तत्व हैं जो किन्नरों के रूप में घूमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। अगर उस क्षेत्र के किन्नर बधाई मांगने जाते हैं तो यह बहरूपिये उन पर हमला कर देते हैं। कई बार मारपीट की जा चुकी है। इस मामले में खरखौदा और किठौर थाने में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। इसका लाभ उठाकर अब बहरूपिये और ज्यादा मनमानी पर उतर आए हैं। किसी भी दिन किन्नरों के साथ वहां कोई बड़ी घटना हो सकती है। शिकायतों की सुनवाई कर रहे एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने सीओ किठौर से फोन पर वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए कहा। इसके बाद किन्नर वहां से लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।