Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsKavi Sammelan Held at BMM Inter College in Memory of Mahatma Latur Singh

नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है...

Meerut News - बीएमएम इंटर कॉलेज मऊखास में कर्मवीर महात्मा लटूर सिंह की स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हवन पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। कवि सुमनेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 28 Oct 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

बीएमएम इंटर कॉलेज मऊखास में कर्मवीर महात्मा लटूर सिंह की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुबह हवन पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। दोपहर में कॉलेज परिसर में कवि सम्मेलन हुआ। संचालन करते हुए कवि सुमनेश सुमन ने कर्मवीर महात्मा लटूर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कवयित्री खुशबू शर्मा ने कहा कि ‘सोने और चाँदी के गहने भी नहीं देखती मैं, इस कदर कीमती कपड़े भी नहीं देखती मैं, अपने मां-बाप की आँखों से उड़ा दूं नींदें, इतने उलझे हुए सपने भी नहीं देखती मैं…। हास्य कवि दीपक सैनी ने ‘उत्तर-दक्षिण पूरब-पश्चिम तक भारत को मिला दिया, तुमने तो आके मुरझाए हुए कमल को खिला दिया, जो भी आया टकराने सबको भीतर तक हिला दिया, चाय पिलाने वाले ने इन सब को पानी पिला दिया सुनाया। कवि मोहित शौर्य ने ‘जिंदगी जीने के जुनून तक जाएगा, मेहनत के पसीने और खून तक जाएगा, पैसों की तलाश है तो हाईवे पकड़ लो, यह गांव का रास्ता है सुकून तक जाएगा रचना पेश की। कवि सुल्तान सिंह सुल्तान ने ‘मन के सुशुप्त भाव सुप्त ही रहेंगे यदि, कैसे सिंह गर्जन सिखाइये अशक्त को, जलधि के तीर जामवंत के बताए बिन, कौन बल याद दिलवाए महाभक्त को सुनाकर सभी को ओतप्रोत कर दिया। कवि डाक्टर हरिओम पंवार ने ‘नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है, घायल धरती मां अम्बर से पीड़ा कहने बैठी है, मुझको ये पूरी दुनिया लाचार दिखाई देती है, चीर हरण के चौसर का दरबार दिखाई देती है सुनाकर श्रोताओं की वाह वाही लूटी। कवि अभय निर्भीक ने ‘भारत माता का हरगिज सम्मान नहीं खोने देंगे, अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे सुनाया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विजयपाल तोमर और कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुंडीर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें