करवाचौथ : रजवाड़ा ज्वैलरी और जयपुरी लहंगा महिलाओं को खूब भा रहा
करवाचौथ का बाजार सज गया है। महिलाओं की खरीदारी शुरू हो गई है। सुंदर सजावट के साथ पूजा की थाल, करवे आदि भी देखने को मिल रहे हैं। ऑनलाइन भी करवाचौथ के...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
करवाचौथ का बाजार सज गया है। महिलाओं की खरीदारी शुरू हो गई है। सुंदर सजावट के साथ पूजा की थाल, करवे आदि भी देखने को मिल रहे हैं। ऑनलाइन भी करवाचौथ के सामान की डिलीवरी हो रही है। पार्लर पर भी बुकिंग चल रही है। पार्लर में सोशल दूरी के साथ मेकअप कराने की डिमांड है, तो रेट भी बहुत ऊंचे ऊंचे हैं। साथ ही बुटीक में डिजाइनर ड्रेस तैयार कराने की बुकिंग चल रही।
साड़ियों व ज्वैलरी की दुकान पर खरीदारी शुरू
साड़ियों और ज्वैलरी की दुकान पर महिलाओं की खरीदारी चल रही है और पहली करवाचौथ वाली महिलाओं के अंदर अलग ही उत्साह है। लाल व हरे रंग की साड़ी महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही हैं। रजवाड़े अंदाज में और जयपुरी में भारी साड़ी व लहंगा भी खूब लिया जा रहा है।
खूब महंगा बिक रहा सामान
लालकुर्ती, हापुड़ अड्डे, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, जेलचुंगी आदि की दुकानों पर करवाचौथ की खरीदारी दिख रही है। खूब महंगा सामान बिक रहा है। चूड़ियों और कंगन के डिजाइन में भी रजवाड़ा स्टाइल आया है। जो खूब महंगा बिक रहा है और वेलवेट की चूड़ियों भी खूब महंगे दामों में बेचा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।