200 नन्हे चित्रकारों को सम्मानित किया
कांति देवी फाउंडेशन ने सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। 200 चित्रकारों को गिफ्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने पर्यावरण पर चित्रकला...
कांति देवी फाउंडेशन की ओर से सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडोटोरियम में स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल के 200 चित्रकारों को गिफ्ट, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने संस्था की ओर से आयोजित पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन विद्या मंदिर के सरक्षक डॉ. विनोद अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला, विशेष अतिथि के रूप में कैंटोमेंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा, मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, इस्माईल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मृदुला शर्मा, आर्य समाज के संरक्षक अशोक सुधाकर, मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा भाटी, कांति देवी फाउंडेशन की चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी रहे। म्यूजिक टीचर आशा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था द्वारा बीते आठ सालों से चलाये रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के बारे में बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चाटर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा, वित्तीय सलाहकार संजीव रस्तोगी, दिग्गज रंगकर्मी भारत भूषण शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अतुल रस्तोगी, अंजू रस्तोगी, दिव्यम रस्तोगी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।