मेरठ : कानपुर पुलिस ने जली कोठी पर दबिश देकर दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
Meerut News - मेरठ में कानपुर की किशोरी को इंस्टाग्राम पर प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी अरशद खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शादीशुदा होने की जानकारी छुपाई थी। किशोरी ने...

मेरठ। इंस्टाग्राम पर कानपुर निवासी किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी की तलाश में गुरुवार देर रात कानपुर पुलिस मेरठ में देहली गेट क्षेत्र पहुंची। पुलिस को साथ लेकर जली कोठी निवासी आरोपी अरशद खान को दबिश देकर पकड़ लिया। थाने में लिखापढ़ी के बाद पुलिस, आरोपी को कानपुर लेकर रवाना हो गई। जली कोठी निवासी अरशद खान ने करीब छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर कानपुर निवासी एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का वादा कर आरोपी किशोरी को कानपुर से दिल्ली लेकर आ गया। किराये के मकान में साथ रहने लगा। आरोपी ने शादीशुदा होने की बात छुपाकर किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए। जब किशोरी को अरशद के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने विरोध कर दिया। आरोपी मारपीट कर फरार हो गया। किशोरी ने कानपुर पहुंचकर परिजनो को आपबीती बताई। किशोरी की बहन ने कानपुर के सीसामऊ थाने में अरशद के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार को कानपुर टीम मेरठ पहुंची। देहली गेट पुलिस को साथ लेकर जलीकोठी में आरोपी के मकान पर दबिश दी। आरोपी अरशद को दबोच लिया। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर कानपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।