Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsKali River Bridge Repair Halts Traffic on Daurala-Masuri Route for 15 Days

मरम्मत कार्य के चलते 15 दिन के लिए बंद हुआ दौराला-मसूरी मार्ग

Meerut News - दौराला-मसूरी मार्ग पर खेड़ी गांव के पास काली नदी के पुल को ओवरलोड वाहनों से नुकसान पहुंचा है। शनिवार को पुल की मरम्मत के लिए 15 दिन तक वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। इससे गन्ना किसानों, ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
मरम्मत कार्य के चलते 15 दिन के लिए बंद हुआ दौराला-मसूरी मार्ग

दौराला,संवाददाता दौराला-मसूरी मार्ग पर ओवरलोड वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए खेड़ी गांव के पास स्थित काली नदी के पुल को शनिवार को मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया। पुल पर बैरिकेडिंग कर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन 15 दिन तक बंद कर दिया गया। पुल पर आवागमन बंद होने से गन्ना किसानों, ग्रामीणों और विद्यार्थियों के साथ वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। दौराला स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर डीएम को पत्र भेजकर परीक्षा के बाद पुल मरम्मत कार्य कराने की मांग की है। गन्ना किसानों ने भी डीएम से मिलकर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।

नेशनल हाइवे 58 और 119 को जोड़ने वाले दौराला मसूरी मार्ग पर खेड़ी गांव के रास्ते के पास बना काली नदी का पुल ओवरलोड वाहनों के चलते जर्जर हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जांच में पुल को क्षतिग्रस्त पाकर डीएम और एसएसपी पत्र भेजकर हादसे का अंदेशा जताते हुए पुल पर भारी वाहन बंद करने की अपील की थी। कुछ समय के लिए भारी वाहनों का आवागमन बंद हुआ लेकिन फिर ओवरलोड वाहन यहां चलने लगे। अब पुल की दोनों साइड क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए। पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल मरम्मत का ठेका लेने पर सिको कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार को पुल की मरम्मत कार्य के चलते मार्ग पर काली पुल से आवागमन बंद कर दिया। काली नदी पुल के दोनों छोर पर बेरिकेडिंग कर रास्ते को 15 दिन के लिए बंद कर दिया। अब इसके चलते वाहन चालकों और विद्यार्थियों के साथ किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें