Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut Newskalash yatra in khatu shyam utsav

कलश यात्रा से शुरू हुआ खाटू श्याम महोत्सव

Meerut News - शहर दाल मंडी में बुधवार से खाटू श्याम महोत्सव का शुभारंभ कलश-यात्रा से हो गया। मंदिर से 351 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश-यात्रा निकाली। देर शाम मंदिर में हुई भजन संध्या ने...

हिन्दुस्तान टीम मेरठThu, 7 March 2019 02:18 AM
share Share
Follow Us on

शहर दाल मंडी में बुधवार से खाटू श्याम महोत्सव का शुभारंभ कलश-यात्रा से हो गया। मंदिर से 351 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश-यात्रा निकाली। देर शाम मंदिर में हुई भजन संध्या ने अध्यात्म का संचार किया।

शहर दाल मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर का नवनिर्माण पूरा होने के साथ ही विग्रह स्थापित करने के लिए बुधवार से खाटू श्याम महोत्सव शुरू हो गया। बैंड बाजे व नपीरी की मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। वहीं 351 महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश-यात्रा निकाली। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शिव चौक बागपत गेट, किशनपुरी, कबाड़ी बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

शाम को मधुर भजन संध्या हुई। भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात आए हुए अतिथियों का श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। अतिथियों में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, भाजपा पश्चिम क्षेत्र के कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, वासु ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर अजय वासु प्रमुख रहे।

भजन संध्या में मधुर भक्ति गीतों पर श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य करने लगे। भजन संध्या की शुरुआत सुप्रसिद्ध भजन गायिका कविता गोदियाल और पवन गोदियाल ने ‘सांवरिया तू आजा आजा कन्हैया तेरी राधा पुकारे .... से किया। इसके बाद भजन गायक पवन गोदियाल ने एकल गीत में ‘राधे-राधे नाम जपे जा मिल जाएंगे राधेश्याम. राधे श्याम जपे जा ...., भजन गायक अनिल रजनीश ने ‘नैय्या हमारी श्याम आके लगाओ पार .... पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजन गायक पवन गोदियाल ने ‘सब झूमो नाचो वो आने वाला है पगड़ी बान्ध रहा है नीले चढ़ने वाला है .... पर सबको झुमा दियाl भजन गायक बंटू भैया ने ‘खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा .... गाया l भजन संध्या में स्वागत अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन, अजय गुप्ता वासु ने ज्योत प्रज्ज्वलित की। श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और महामंत्री श्री राधेश्याम अग्रवाल ने अतिथियों का आभार जताया। मुख्य यजमान निधि अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल रहे। संयोजन घनश्याम अग्रवाल ने किया। मनोज गुप्ता, विपिन, प्रवीन उर्फ बॉबी, संदीप मित्तल, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, रचना मित्तल, गरिमा, नीशू, श्वेता आदि रहे। महामंत्री राधेश्याम ने बताया कि 12 मार्च को विग्रह का नगर भ्रमण होगा और अगले दिन 13 मार्च को मंदिर में भगवान की विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा होगी। भगवान को भोग लगाने के बाद भंडारे का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें