छह माह बीते, पल पल टूट रही इंसाफ की उम्मीद
गगन तेवतिया हत्याकांड के 180 दिन बाद भी उसके परिवार को न्याय नहीं मिला है। पिता हर दिन न्याय की उम्मीद लेकर निकलते हैं, लेकिन खाली हाथ लौटते हैं। पुलिस विवेचनाओं में लगातार बदलाव हो रहे हैं, लेकिन कोई...
गगन हत्याकांड में 180 दिन बाद भी पीड़ित परिवार न्याय से वंचित है। कई विवेचक बदले लेकिन कोई निष्कर्ष निकलता दिखाई नहीं दिया। हर रोज एक पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने की उम्मीद लेकर घर से निकलता है और शाम को बैरंग लौट जाता है। शायद ही ऐसा कोई दरवाजा रहा जो इस पिता ने ना खटखटाया हो। हर जगह आश्वासन तो मिला, ना मिला तो केवल इंसाफ...! यह था पूरा मामला
24 मई 2024 को साईं नगर चाणक्यपुरी शास्त्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह तेवतिया के 18 वर्षीय बेटे गगन तेवतिया की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने गगन के दो दोस्तों पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। परिवार ने तर्क दिया कि बेटे को अगर आत्महत्या करनी थी तो वह दोस्तों को लेकर नहीं जाता। यह भी सवाल उठाया कि कोई आत्महत्या कर रहा हो तो पास मौजूद व्यक्ति चुपचाप खड़ा होकर कैसे देख सकता है। तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने विवेचना शुरू की लेकिन उन्होंने दोनों युवकों को क्लीन चिट दे दी और अज्ञात में मुकदमा तरमीम कर दिया।
विवेचक बदले, नतीजा शून्य
विवेचक संजय द्विवेदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेंद्र सिंह को जांच सौंप दी। जांच चल ही रही थी कि उनको हटाकर परतापुर भेज दिया गया। देवेंद्र सिंह तेवतिया ने जांच फिर उनको ही दिलवा दी। पिछले दिनों उनको लाइन हाजिर कर दिया गया और जांच रुक गई। अब यह जांच इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट कर रहे हैं।
पिता ने एसएसपी से लगाई गुहार
बुधवार को देवेंद्र सिंह तेवतिया इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्यारोपी पुलिसकर्मी का बेटा है, जिसे बचाने का काम किया गया है। पुलिस के पास ऐसा कोई ठोस साक्ष्य भी नहीं है, जिससे यह साबित होता हो कि दोनों युवक निर्दोष हैं। इसके बावजूद उनको न्याय से वंचित किया जा रहा है।
इनका कहना है...
मामला मेरे से पहले का है। वर्तमान में जो विवेचना कर रहे हैं उनसे पांच दिन में मामले से जुड़ी समस्त रिपोर्ट तलब की गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा-डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।