आवारा पशुओं के खिलाफ कैंट बोर्ड, निगम ने चलाया अभियान
Meerut News - बुधवार को कैंट बोर्ड और नगर निगम ने छावनी क्षेत्र में आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आठ गोवंशों को पकड़ा गया और कान्हा उपवन में भेजा गया। सीईओ ने निर्देश दिए कि आवारा गोवंश...
बुधवार को कैंट बोर्ड और नगर निगम ने संयुक्त रूप से आवारा पशुओं की धरपकड़ को लेकर छावनी क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया। इसमें आठ गोवंश को पकड़कर कान्हा उपवन में बंद कराया गया। सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि आवारा गोवंश को लेकर लगातार अभियान चलाया जाए। इस अभियान में नगर निगम की मदद ली जाए। कैंट बोर्ड के राजस्व विभाग के अधिकारी राजेश जॉन ने बताया कि सरकार की योजना के अंतर्गत अर्बन एरिया से पशु डेयरी को बाहर निकालने के निर्देश पर छावनी के रिहायशी इलाकों से कई डेयरियों को बाहर किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा पुनः पशु डेयरियों को स्थापित किया गया है। पशुओं को भीड़भाड़ इलाकों में खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे पशुओं के खिलाफ नगर निगम व कैंट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से एक बड़ा अभियान सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर बुधवार को चलाया गया इसमें आठ आवारा पशु, गोवंश को पकड़कर निगम की गाड़ियों में डालकर कान्हा उपवन भेजा गया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।