क्राइम फाइल 2 जेई के बंद मकान के ताले तोड़कर दस लाख की चोरी
Meerut News - जेई के बंद मकान के ताले तोड़कर दस लाख की चोरी क्राइम फाइल 2 जेई के बंद मकान के ताले तोड़कर दस लाख की चोरी
जेई के बंद मकान के ताले तोड़कर दस लाख की चोरी
- दो महीने से बंद पड़ा था मकान, पड़ोसी ने फोन कर दी घटना की जानकारी
- बिजनौर में जेई के साथ रहता है, पूरा परिवार
फोटो
मेरठ,संवाददाता।
मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के ब्लाक स्थित सिचाई विभाग में तैनात जेई प्रिंस कुमार के बंद मकान के ताले तोड़कर बदमाशो ने लाखो रुपये कीमत के जेवरात व घेरलू सामान और मकान के बैमाने के मूल दस्तावेज चोरी कर ले गए। रविवार सुबह घर पहुंचे जेई ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित जेई ने थाने में चोरी की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक के ब्लाक निवासी प्रिंस कुमार ने बताया कि सिचाई विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है, और बिजनौर जिले में उनकी पोस्ट है। कुछ वर्ष पहले माता का निधन हो गया। उसके बाद से पिता कर्मवीर सिंह उनके साथ बिजनौर में ही रहते है। दो महीने से मकान में ताला लगा हुआ था। बीते शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन कर जेई प्रिंस को मकान का गेट खुला होने की जानकारी दी। रविवार सुबह घर पहुंचे जेई ने बताया कि मकान के पीछे के गेट ताले टूटे मिले है। बदमाश अलमारी का लॉक तोड़कर आठ तोले सोने के आभूषण व घेरलू सामान गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी, टीवी और मकान के बैमाने के मूल दस्तावेज चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए है। पीड़ित ने थाने में चोरी की शिकायत की है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की दो टीमे गठन की गई है।
रात्रि में पुलिस पर गश्त नहीं का आरोप
स्थानीय लोगो का कहना है कि ठंड चलते रात्रि पुलिस गश्त नहीं करती है। जिसकी वजह से बदमाशो के हौसले बुलंद हो रहे है, लगातार चोरी की वारदते बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।