Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठJaunpur Police Arrest Trainee Officer in Anurag Yadav Murder Case

हत्याकांड में जौनपुर पुलिस ने अंडर ट्रेनी दरोगा मेरठ से उठाया

जौनपुर पुलिस ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या में मवाना थाने के अंडर ट्रेनी दारोगा राजेश यादव को हिरासत में लिया है। हत्या से पहले और बाद में राजेश का आरोपी परिवार से संपर्क रहा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 3 Nov 2024 01:05 AM
share Share

जौनपुर पुलिस ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड में शनिवार को मवाना थाने में तैनात अंडर ट्रेनी दारोगा राजेश यादव को हिरासत में लिया। टीम की मानें तो अनुराग की हत्या से पहले व एक दिन बाद तक राजेश यादव लगातार अपने पिता व भाई से फोन पर संपर्क में बना हुआ था। देर शाम उच्चाधिकारियों से मुलाकात के बाद जौनपुर पुलिस दारोगा को लेकर रवाना हो गई। जौनपुर के कबीरुद्दीनपुर निवासी 16 वर्षीय अनुराग यादव की बुधवार को पड़ोसी रमेश यादव ने तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी थी। मौके पर मां बेटे अनुराग के सिर को गोद में लेकर रोती रही जबकि धड़ सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी रमेश यादव, लालता यादव को गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर पुलिस ने आरोपी पक्ष के सभी मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया था। सीडीआर खंगालने पर सामने आया कि अनुराग की हत्या से एक दिन पहले व एक दिन बाद मुख्य आरोपी व उसका परिवार मवाना थाने में तैनात अंडर ट्रेनी दारोगा राजेश यादव के संपर्क में था। पुलिस ने माना हत्या की साजिश में दारोगा राजेश यादव भी शामिल है। पुलिस ने राजेश यादव का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया। शनिवार को जौनपुर पुलिस मेरठ पहुंची। कई सवालों के जवाब राजेश यादव नहीं दे पाया।

इनका कहना है -

हत्या से जुड़े मुकदमे में मवाना थाने में तैनात दारोगा राजेश यादव का भी नाम है। जौनपुर पुलिस आई थी और दारोगा से पूछताछ की बात कही थी। वह नोटिस देकर दारोगा को साथ ले गई है - डा. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें