Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsJapanese Company Shows Interest in Meerut-Allahabad Ganga Expressway Industrial Corridor

गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे में जापान की कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी

Meerut News - जापान की कंपनी सुमितोमो कॉर्पोरेशन ने मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे में दिलचस्पी दिखाई है। उनकी टीम गुरुवार को मेरठ जिले में प्रोजेक्ट का जायजा लेने आएगी। इस दौरान यूपीडा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 Feb 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे में जापान की कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी

मेरठ, मुख्य संवाददाता। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे में जापान की कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। जापान की कंपनी की टीम गुरुवार को मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रही है। टीम के दौरे के समय यूपीडा और प्रशासन की टीम भी मौजूद रहेगी। प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन बलराम सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीएम डा.विजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे को लेकर देश-विदेश की कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। जापान की एक कंपनी सुमितोमो कॉर्पोरेशन ने मेरठ जिले के औद्योगिक गलियारे में दिलचस्पी दिखाई है। यह कंपनी गुरुवार को मेरठ जिले के प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रही है। कंपनी के दौरे के दौरान यूपीडा के भी अधिकारी साथ रहेंगे। साथ ही प्रशासन की टीम भी रहेगी। पूर्व से इस प्रोजेक्ट को एडीएम प्रशासन बलराम सिंह देख रहे हैं। उन्हें टीम के दौरे को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है। टीम दौरे के बाद जल्द ही निर्णय लेगी।

-------------------

मेरठ के विकास में महत्वपूर्ण होगा औद्योगिक गलियारा

गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा मेरठ के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। गुरुवार को जापान की कंपनी की टीम मेरठ आ रही है। टीम गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का जायजा लेगी

-डा. विजय कुमार सिंह, डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें