आईपीएल में मुनाफे के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी
आईपीएल में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक दंपति से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति सेटलमेंट के लिए बुलाकर उनकी पिटाई की। रोहित ने पहले थोड़े पैसे लगाए थे,...
आईपीएल में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई है। आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले ने सेटलमेंट के नाम पर एक जगह बुलाया और दंपति से मारपीट की। इस घटना के बाद दंपति दहशत में है। पीड़ित रोहित ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके दोस्त ने उसकी एक शख्स से मुलाकात कराई। उस शख्स ने बताया कि वह आईपीएल की टीमें खरीदता है। काफी लोग उससे जुड़े हैं जो इन टीमों पर पैसा लगाकर लाखों रुपये मुनाफा कमा चुके हैं। रोहित का कहना है कि वह उस शख्स की बातों में फंस गया। शुरुआत में उसने कम पैसा लगाया, जिसका मुनाफा मिला। धीरे धीरे वह जाल फैलाता गया और वह बड़ी रकम लगाकर फंसता चला गया। उसने 20 लाख ऑनलाइन और 20 लाख रुपये कैश आईपीएल टीमों पर लगा दिए लेकिन इस बार उसे मुनाफा नहीं मिला। जबकि 50 प्रतिशत मुनाफे का भरोसा दिलाया गया था। उसने उस शख्स से संपर्क किया तो व कन्नी काटने लगा। एक दिन उसने फोन पर धमकी दे दी। दोस्त के माध्यम से वह उस शख्स से जाकर मिला और अपनी पत्नी को भी साथ ले गया। रोहित का कहना है कि उस शख्स ने वहां भी उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। मामले में सीओ दौराला को जांच के आदेश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।