आईपीएल 2025 : 95 लाख में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए मेरठ के समीर रिजवी
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में मेरठ के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल ने 95 लाख में खरीदा, जबकि कर्ण शर्मा को मुंबई ने 50 लाख में लिया। अन्य खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार,...
आईपीएल 2025 के लिए रविवार को मेगा नीलामी का आयोजन हुआ, जिसमें मेरठ के आठ खिलाड़ियों ने नीलामी में भाग लिया। पिछले साल के खिलाड़ियों में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे मेरठ के समीर रिजवी को 2025 आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल ने 95 लाख की कीमत में अपने दल में शामिल किया। समीर रिजवी के अलावा भारतीय टीम के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग और पहली बार नीलामी में शामिल हो रहे ऋतुराज शर्मा और विजय कुमार पर आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी की निगाहें लगी हुई हैं। देर रात अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को 50 लाख की बोली के साथ मुंबई टीम ने अपने दल में शामिल किया है। कर्ण शर्मा इससे पहले हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से उन्हें सबसे पहले 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जो मेरठ के खिलाड़ियों में सबसे अधिक बोली थी। कर्ण शर्मा लगातार पांच सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे। कैंट शर्मा हाल में रेलवे की टीम की ओर से बतौर लेग स्पिनर शामिल हैं। आईपीएल में अभी तक दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस से ऊपर रहे खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। संभवतः सोमवार को सभी वर्ग के खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।