इटायरा में घर में घुसकर हमला, कई घायल
Meerut News - इटायरा गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। राइफल तानकर सभी को जान से मारने की धमकी दी। नामजद तहरीर के बाद...
परतापुर। संवाददाता
इटायरा गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। राइफल तानकर सभी को जान से मारने की धमकी दी। नामजद तहरीर के बाद सभी घायलों को डाक्टरी के लिए भेजा गया।
इटायरा निवासी गुलफसा का निकाह जाकिर कालोनी निवासी गुलजार से हुआ था। गुलफसा के अनुसार, उसका पति व उसके परिवार वाले दहेज की मांग करते हैं और न देने पर मारपीट और अश्लील हरकत करते हैं। शनिवार को मारपीट की तो गुलफसा अपने मायके इटायरा आ गई। पीछे से उसका पति गुलजार, ससुर कय्यूम, ननदोई आसिफ, जाहिद निवासी जाकिर कालोनी कई युवकों को लेकर इटायरा आ गया और घर में घुसकर गुलफसा, सलीम, फिरोज, परवेज, सोएब व निसार पर जानलेवा हमला कर दिया। ननदोई आसिफ ने राइफल तान दी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के अनुसार सभी को डाक्टरी के लिए सीएचसी भूड़बराल भेजा और मामला दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।