महिला दिवस पर कहानी और कविता सुनाई
Meerut News - मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योगाभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों ने आदर्श महिला को केंद्र में रखकर कहानी सुनाई। श्रेया शर्मा पहले, अरीबा सिद्दीकी दूसरे और वैभव त्रिपाठी...

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर योगिक प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा योगाभ्यास कराया गया। होटल मैनेजमेंट सभागार में डॉ.सिमरन मल्होत्रा एवं डॉ.कन्हैय्या ने छात्राओं से योग का दैनिक अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया। स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आदर्श महिला को केंद्र में रखकर स्वरचित कहानी सुनाई। प्रतियोगिता में श्रेया शर्मा पहले, अरीबा सिद्दीकी दूसरे और वैभव त्रिपाठी तृतीय रहे। स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नालॉजी और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा हुई संगोष्ठी में संयोजक शोभा पैठणकर और शिक्षा निदेशक डॉ.शशि कपूर ने महिलाओं में शिक्षा की भूमिका पर बात रखी। डॉ.एकता पाठक मिश्रा ने महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। डॉ.राजवीर सिंह, डॉ.पंकज सिंह, कुलदीप सिंह, डॉ.अनूप सिंह, अजय प्रताप सिंह, डॉ.अर्चना जैन, डॉ.प्रमेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ जैन, डॉ.आशा यादव, डॉ.भारती जिंदल, डॉ.सुगंधा श्रोत्रिय, ज्योति सिंह, डॉ.सोमलता निधि, दिनेश शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।