Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInternational Storyteller Pradeep Mishra to Narrate Shiva Mahapurana in Meerut

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का दिसंबर में होगा मेरठ प्रवास

Meerut News - अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा दिसंबर में मेरठ में शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। यह आयोजन श्री सनातन धर्म सभा और श्री रामलीला कमेटी द्वारा किया जाएगा। कथा लगभग 10 दिन चलेगी, जिसमें प्रतिदिन 3 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 Oct 2024 03:06 AM
share Share
Follow Us on

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा दिसंबर के महीने में मेरठ प्रवास करेंगे। मेरठ वासियो को वे शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। कथा का आयोजन श्री सनातन धर्म सभा छावनी और श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के द्वारा किया जाएगा। शिव महापुराण की कथा को लेकर समिति के लोग कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिलने के लिए सीहोर मध्य प्रदेश गए थे। इस दौरान सनातन धर्म सभा मेरठ छावनी के अध्यक्ष पवन गर्ग, संयोजक आशीष बंसल, महामंत्री विजय गोयल,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंधु मौजूद रहे। पवन गर्ग ने बताया कि शिव महापुराण की कथा लगभग 10 दिन चलने की उम्मीद है। ऐसे में संभावना है कि प्रतिदिन 3 से 4 लाख लोग कथा सुनने के लिए आ सकते हैं। हालांकि अभी मेरठ में यह कथा कहां होगी तो यह तय होना बाकी है। मेरठ शहर की धर्म प्रेमी जनता भी इस कथा को लेकर अब बेहद खुश नजर आ रही है। कथा की शुरुआत से पहले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा सबसे पहले बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भगवान के आगे अपनी हाजिरी लगाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें