Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInternational Gurjar Confederation to Launch Gurjar Social Awareness Journey in Meerut on September 1

एक सितंबर को गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा

Meerut News - मेरठ में एक सितंबर 2024 से गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य गुर्जर समाज को जागृत करना है। शुभारंभ धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से होगा और समापन ग्राम पांचली खुर्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 31 Aug 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ की ओर से एक सितंबर को गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा निकाली जाएगी। उद्देश्य है कि गुर्जर समाज को जागृत किया जाए। शुक्रवार को कनोहर लाल बालिका इंटर कॉलेज साकेत मेरठ में गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा को लेकर मीडिया से बातचीत में कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि मेरठ जिले में एक सितंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक गुर्जर सामाजिक चेतना जैन यात्रा निकाली जाएगी। जनयात्रा का शुभारंभ एक सितंबर को धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा साकेत कमिश्नरी चौराहा मेरठ से होगा। शुभारंभ धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से होकर ग्राम पांचली खुर्द में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर समापन होगा। जनयात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सभी प्रमुख राजनीतिक, शैक्षिक, सामाजिक,धार्मिक, आर्थिक क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना, नगर संयोजक गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद, संयोजक जितेंद्र प्रधान, संयोजक संजीव प्रधान सलारपुर, संयोजक संजीव पीरनगर, संयोजक अनिल राणा, संयोजक कर्मवीर सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें