Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInternational Agricultural Systems Conference Concludes in Modipuram

सम्मेलन में किसानों को दिए आय और उत्पादन बढ़ाने के टिप्स

Meerut News - मोदीपुरम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रणाली सम्मेलन का समापन हो गया। अंतिम दिन किसानों के लिए गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वैज्ञानिकों ने आय और उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए। सम्मेलन में जलवायु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 March 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सम्मेलन में किसानों को दिए आय और उत्पादन बढ़ाने के टिप्स

मोदीपुरम, संवाददाता आईआईएफएसआर मोदीपुरम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रणाली सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। सम्मेलन के आखिरी दिन किसानों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न व्याख्यान दिए।

सम्मेलन में विभिन्न सत्रों द्वारा किसानों को नई आधुनिक तकनीक और जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों से अवगत कराया। इसमें फसलों की विभिन्न प्रजातियों से उत्पादन क्षमता बढ़ाने और फसलों को बाजारों में उचित दामों तक बेचने के बारे में जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. पंजाब सिंह रहे। पद्मश्री डॉ. अरविंद कुमार, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह आदि मौजूद रहे। कृषि प्रणाली संस्थान के निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि समेकित कृषि प्रणाली पर देश में इतने वृहद स्तर तक आयोजित होने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रहा। इस सम्मेलन के परिणामस्वरूप वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, छात्रों, किसानों व अन्य हितधारकों को समेकित कृषि प्रणाली के विभिन्न उपायों के समायोजन के साथ बदलती जलवायु परिस्थितियों से निपटने के समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम ने पूरे देश के लिए 100 से अधिक समेकित कृषि प्रणाली मॉडल को विकसित किया है, जिसमें किसानों की आय को दो से लेकर 5 गुना तक बढ़ाने की क्षमता है। कार्यक्रम के दौरान 350 से अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, शोध कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर हो रहे अपने शोध कार्यों की प्रगति को व्याख्यान अथवा पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस दौरान 100 से अधिक वैज्ञानिकों, छात्रों, 14 से अधिक किसानों व 12 कृषि व्यवसायियों को सम्मानित किया गया, जिसमें सरूरपुर से चौधरी हरेंद्र सिंह, कुसावली से विनोद कुमार सैनी, सिरका व्यवसायी राकेश राणा, केरल के अभिलाष, मोरना के राकेश कुमार आदि प्रमुख रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।