Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInter-University Drama and Speech Competitions CCS University Shines

नाट्य और भाषण प्रतियोगिता में सीसीएसयू बना विजेता

Meerut News - मेरठ में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय नाटक एवं भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। नाट्य प्रतियोगिता में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पहला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 March 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
नाट्य और भाषण प्रतियोगिता में सीसीएसयू बना विजेता

मेरठ। प्रमुख संवाददाता -----------------

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को अंतर विश्वविद्यालय नाटक एवं भाषण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। संवाद और भाषा प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने संदेश दिया।

नाट्य प्रतियोगिता में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रथम रहा जबकि डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दूसरे नंबर पर रहा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ ने सांत्वना पुरस्कार जीता। भाषण प्रतियोगिता में भी सीसीएसयू से गौरी मेहता प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ से अतुल और आगरा विश्वविद्यालय शिप्रा संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के उज्जवल शर्मा तृतीय रहे।

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो.नीलू जैन गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में प्रतियोगिताएं सहायक होती हैं। चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि प्रतिभागियों ने शब्दों की ताकत को सही दिशा में प्रयोग करते हुए प्रतिभा को साबित किया। विजेता बनना महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे भी अधिक जरुरी है सीखने की प्रक्रिया एवं आत्मविश्वास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें