Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInter-Regional Cricket Tournament Held at DCA Arena Ground by SBI Meerut

एसबीआई कर्मियों ने लगाए चौके-छक्के

Meerut News - डीसीए एरिना ग्राउंड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों के बीच अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, बागपत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 15 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on

किला रोड स्थित डीसीए एरिना ग्राउंड पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले पांच क्षेत्रों के खिलाड़ियों के बीच अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के अलावा हापुड़, सहारनपुर, बागपत और मुजफ्फरनगर के प्रशासनिक कार्यालय की कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच मेरठ और हापुड़ के बीच खेला गया जिसमें हापुड़ की टीम विजेता रही। मंगलवार को 10-10 ओवर के छह मैच खेले गए। मेरठ प्रशासनिक कार्यालय और हापुड़ की टीम फाइनल में पहुंची। टूर्नामेंट का आयोजन डीजीएम राजकुमार सिंह की पहल पर किया गया। एसबीआई के जनरल मैनेजर देवाशीष मित्रा ने भी ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद कार्य के तनाव को दूर करता है। बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड हापुड़ के नितेश यादव को, बेस्ट गेंदबाज टूर्नामेंट रीजन वन के युगलदीप को मिला। कार्यक्रम में रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, विकास गोयल, अरुण शर्मा उपस्थित रहे। फाइनल मैच 25 जनवरी को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें