Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInspector Suspended for Negligence in Imran Murder Case and Corruption Allegations

एसएसपी ने इंस्पेक्टर जानी को किया लाइन हाजिर

Meerut News - मेरठ में इमरान हत्या मामले में लापरवाही के लिए इंस्पेक्टर जानी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रिंकू गुर्जर की गिरफ्तारी न होने पर आरोप लगा है। इसके अलावा, एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 March 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने इंस्पेक्टर जानी को किया लाइन हाजिर

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। जानी के इमरान हत्याकांड में लापरवाही बरतने और हत्यारोपी रिंकू गुर्जर की गिरफ्तारी नहीं करना इंस्पेक्टर जानी को भारी पड़ गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर जानी पंकज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर पर एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ प्रकरण में भी सेटिंग और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। इस मामले में एक आला पुलिस अफसर ने एसएसपी से शिकायत भी की थी, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। इंस्पेक्टर की जगह पीआरओ अजयदीप को जानी थाने भेजा गया है। जानी थानाक्षेत्र के पांचली गांव में 8 फरवरी 2025 को तीन भाइयों इमरान, सलमान और जावेद को गांव निवासी रिंकू गुर्जर ने गोली मार दी थी। तीनों भाई घायल हो गए थे, जिनमें से इमरान की मौत हो गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले रिंकू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। हालांकि थाना पुलिस अभी तक रिंकू की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। ये भी खुलासा हुआ कि रिंकू काफी शातिर अपराधी है और हाल ही में हत्या के मामले में जेल से रिहा होकर आया था। इसके बाद रिंकू ने कुछ पिस्टल खरीदी थी और इमरान समेत भाइयों पर गैंग में शामिल होने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर ही गोली मारी थी। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाकियू तोमर गुट ने जानी थाने पर धरना देने का भी ऐलान किया था।

वहीं, दूसरी ओर जानी इलाके में ही एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। आरोपी ने नशीला पदार्थ देकर यह वारदात की थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाया और पीड़िता की मदद नहीं की। मामला एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के सामने आया भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा। इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें