मेरठ : महाशिवरात्रि को लेकर कमिश्नर-डीएम ने किया बाबा औघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण
Meerut News - मेरठ में मंगलवार सुबह कमिश्नर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद और डीएम डॉ. वीके सिंह ने महाशिवरात्रि के आयोजन की तैयारी के लिए बाबा औघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और...
मेरठ। मंगलवार सुबह कमिश्नर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद और डीएम डॉ. वीके सिंह ने महाशिवरात्रि को लेकर बाबा औघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टायलेट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, चिकित्सा कैम्प आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कमिश्नर और डीएम ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। बाबा के दरबार में हाजिरी देकर महाशिवरात्रि के सफलतापूर्वक आयोजन की कामना की। इस अवसर पर एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।