विशाखापत्तनम में नेवी के कार्यक्रम में ड्रोन शो ने लुभाया
Meerut News - विशाखापत्तनम में नेवी के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन ड्रोन शो ने सबको हैरान कर दिया। पुष्पक गुप्ता की कंपनी बोटलैब डायनेमिक्स ने इस शो का आयोजन किया। आज भी शो होगा। इसके बाद उनकी कंपनी ओमान में...
विशाखापत्तनम में नेवी के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को मेरठ के पुष्पक गुप्ता की बोटलैब डायनेमिक्स ने ड्रोन शो किया गया। ड्रोन शो को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। नेवी के कार्यक्रम में आज भी ड्रोन शो होगा। पंकज गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे पुष्पक गुप्ता के कंपनी की ओर से गोवा में तीन दिनों तक 29, 30 और 31 दिसंबर को ड्रोन शो किया था। आज से विशाखापत्तनम में नेवी का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ है। पुष्पक गुप्ता की कंपनी ने शुक्रवार को वहां ड्रोन शो किया। आज भी ड्रोन शो होगा। इसके बाद पुष्पक गुप्ता की कंपनी बोट लैंब डायनेमिक्स का ओमान मस्कट में इतिहास में पहली बार 45 मिनट का वर्ल्ड रिकॉर्ड शो होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।