खेलते समय पानी भरी बाल्टी में डूबी मासूम, हालत गंभीर
Meerut News - मोहल्ला धर्मपुरा में घर के आंगन में खेलते समय एक मासूम बच्ची पानी से भरी बालटी में डूब गई। यह नजारा देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में...
सरधना। संवाददाता
मोहल्ला धर्मपुरा में घर के आंगन में खेलते समय एक मासूम बच्ची पानी से भरी बालटी में डूब गई। यह नजारा देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर दौड़े। पेट में पानी चले जाने के कारण बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
मोहल्ला धर्मपुरा में मोहम्मद आरिफ का परिवार रहता है। रविवार सुबह आरिफ की पत्नी समरीन घर के काम में लगी हुई थी जबकि उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री हिफ्जा आंगन में खेल रही थी। इसी बीच वह खेलते हुए वहीं आंगन में पानी से भरी हुई रखी बाल्टी के पास पहुंच गई। उसने जैसे ही बाल्टी में झांकने का प्रयास किया तो वह उसमें गिर गई। काम निपटाकर समरीन बाहर आई तो पुत्री को गायब देख परेशान हो गई। इसी बीच उसकी नजर बाल्टी पर पड़ी जिसमें हिफ्जा गिरी हुई थी। यह देख उसने शोर मचा दिया। परिजन दौड़े और आनन-फानन में उसे वहां से लेकर तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश सोम के यहां लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि जिस वक्त बच्ची को उनके यहां लाया गया उस समय उसकी कुछ ही सांस अटकी हुई थी। ऑक्सीजन और अन्य दवाइयां उसे दी गई हैं। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।