Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInner Ring Road Construction in Meerut to Alleviate Traffic Pressure

एक स्वर में बोले जनप्रतिनिधि, मेरठ को चाहिए इनर रिंग रोड

Meerut News - मेरठ विकास प्राधिकरण की बैठक में कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में 45 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड निर्माण पर चर्चा हुई। सांसदों ने ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए इसे प्राथमिकता दी। 24 मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
एक स्वर में बोले जनप्रतिनिधि, मेरठ को चाहिए इनर रिंग रोड

मेरठ, मुख्य संवाददाता मेरठ विकास प्राधिकरण में कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ महानगर में वाहनों के अत्यधिक दबाव को लेकर एनएच-58 से हापुड़ मार्ग तक प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड निर्माण के संबंध में बैठक हुई। सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक स्वर में कहा कि ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए इनर रिंग रोड का निर्माण हो। प्राधिकरण ने प्रस्ताव रखा कि पैसे की व्यवस्था के लिए कुछ स्थानों पर लैंडयूज बदला जाए। अब जल्द मेडा के बोर्ड से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा।

बैठक में मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया इनर रिंग रोड का निर्माण प्राथमिकता सेक्शन-1 (प्राधिकरण की वेदव्यासपुरी योजना से दिल्ली रोड 1.20 किमी) व प्राथमिकता सेक्शन-2 (दिल्ली रोड शताब्दीनगर योजना से हापुड रोड 4.50 किमी) प्रस्तावित है। प्राधिकरण की ओर से इनर रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के संबंध में टीडीआर पॉलिसी के माध्यम से भूमि क्रय करने, भू-उपयोग परिवर्तन करने और मानचित्र स्वीकृति में विशेष सुख सुविधा शुल्क आरोपित करने और पार्क/ओपन स्पेस भू-उपयोग में फार्म हाउस, एम्यूजमेन्ट पार्क आदि की स्वीकृति और भू-आच्छादन एवं एफएआर बढ़ाए जाने संबंधी विकल्प प्रस्तुत किए गए। अंतिम फैसला प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में होगा। इनर रिंग रोड के निर्माण के संबंध में सांसद, विधायकों ने भी सुझाव प्रस्तुत किए। कमिश्नर ने भी कहा जल्द शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

-----------------

24 मीटर चौड़ाई में होगी इनर रिंग रोड

इनर रिंग रोड के निर्माण के संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया कि 45 मीटर के स्थान पर वर्तमान में 24 मीटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। 10.50 मीटर हाईवे के रूप में जमीन आरक्षित करने संबंधी प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर शासन को निर्णय लेने के लिए भेजा जाएगा।

बिजली बंबा बाईपास का भी होगा चौड़ीकरण

बिजली बम्बा बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा हुई। रेलवे पर बने ओवरब्रिज का एलाइनमेंट तय करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही सिंचाई विभाग से भी बिजली बंबा बाईपास को लेकर सहमति दिए जाने का विचार हुआ। बैठक में प्राधिकरण द्वारा हैकेथॉन के माध्यम से चयनित किए गए प्रथम चरण के कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, डीएम डा.वीके सिंह, उपाध्यक्ष मेडा अभिषेक पांडेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें