पहल : नागौरी में बनाया 30 बेड का कोविड सेंटर

मवाना तहसील क्षेत्र के फलावदा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए एक अच्छी खबर है। फलावदा क्षेत्र के नागौरी स्थित श्रीराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 04:02 AM
share Share

मवाना। संवाददाता

मवाना तहसील क्षेत्र के फलावदा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए एक अच्छी खबर है। फलावदा क्षेत्र के नागौरी स्थित श्रीराम विकास समिति द्वारा संचालित श्रीमती लक्ष्मी धर्मार्थ चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड सेंटर तैयार किया है। इस सेंटर के लिए इस गांव के विदेश में बैठे मूल निवासी जयपाल सिंह राठी ने अपने मित्रों के सहयोग से 390 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने की बीड़ा उठाया है। फिलहाल दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कोविड सेंटर पर पहुंच गए हैं। बाकी शुक्रवार तक पहुंच जाएंगे।

श्रीराम ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था शुक्रवार तक पूरी कर ली जाएगी। समिति द्वारा क्षेत्र के लोगों को निशुल्क चिकत्सा सेवा दी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी और कोविड जैसे कोई भी लक्षण हैं तो उसके लिए नंबर 7618428030 पर संपर्क कर मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट करा सकते हैं। गंभीर मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरव वर्मा सहित कई डॉक्टरों की टीम कोविड सेंटर में मरीजों की देखरेख करेगी। डॉ. सौरव वर्मा ने लोगों से बीमारी से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क, सेनेटाइजर और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सभी लोग दो गज की दूरी का पालन करें।

नागौरी के आसपास के 40 गांव होंगे लाभांवित

गांव नागौरी के धर्मार्थ अस्पताल से आसपास के करीब 40 गांव लाभान्वित होंगे। विदेश में बैठे नागोरी गांव के मूल निवासी जयपाल सिंह राठी ने अपने मित्रों के सहयोग से धर्मार्थ चिकित्सालय नागौरी को 390 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। समिति अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डिवाइस है जो वातावरण की हवा से ऑक्सीजन जनरेट कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें