ऐलानिया कत्ल करने आए बदमाश को भीड़ ने मार डाला
Meerut News - मेरठ के पांचली गांव में कुख्यात बदमाश रिंकू गुर्जर को भीड़ ने मार डाला। रिंकू, जो हत्या के आरोप में जेल से बाहर आया था, ने अपने साथी के साथ हमला किया। स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे घेर लिया और पीटकर...

मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में आतंक का पर्याय बना 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ ऐलानिया कत्ल करने पांचली गांव में गुरुवार शाम घुस आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों का हल्ला मचा तो भीड़ ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। आक्रोशित भीड़ ने कुख्यात रिंकू को पीटकर और सिर में गोली मारकर मार डाला। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने बदमाशों की पल्सर बाइक भी फूंक दी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि साथी बदमाश की गोली से रिंकू की मौत हुई है। रिंकू के साथी बदमाश ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि गांव निवासी युवक ने रिंकू को गोली मारी है। पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है।
पांचली खुर्द गांव निवासी रिंकू गुर्जर कुख्यात अपराधी था। हत्या के आरोप में 10 साल जेल में रहने के बाद हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही रिंकू ने 8 फरवरी 2025 की रात गांव निवासी इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके दो भाइयों को भी गोली मारी थी। इसके बाद से रिंकू फरार था और पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। रिंकू लगातार गांव के व्यापारियों और किसानों से रंगदारी मांग रहा था और कुछ को हत्या की धमकी दी थी। रिंकू ने गांव निवासी राहुल को भी हत्या की धमकी दी थी।
गुरुवार शाम करीब पांच बजे से रिंकू अपने साथी के साथ बाइक पर गांव में घूम रहा था। ग्रामीणों को अंदेशा हो गया था कि रिंकू किसी की हत्या करने आया है। दूसरी ओर, राहुल भी अलर्ट हो गया था। करीब 7 बजे रिंकू और उसके साथी ने राहुल के घर में घुसकर गोलीबारी कर दी। रिंकू ने राहुल के भाई आजाद उर्फ गुल्लू के पैर में गोली मार दी। गोलीबारी हुई तो बदमाशों का हल्ला मच गया। भीड़ ने बदमाशों को घेरकर हमला कर दिया। दोनों बदमाश जान बचाने के लिए अलग अलग दिशा में फायरिंग करते हुए भागे। रिंकू गांव में चमन के मकान में जा घुसा, दूसरा बदमाश पूर्व प्रधान भोपाल के मकान में जा छिपा। भीड़ ने रिंकू को घेर लिया और खूब पीटा। इस दौरान रिंकू के सिर में गोली मार दी गई। रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकू की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार और सीओ सरधना कई थानों की फोर्स के साथ दौड़े। पुलिस ने रिंकू के साथी सचिन निवासी हस्तिनापुर को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।