सराय लालदास में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग
देहली गेट के सराय लालदास में दो पक्षों के बीच कहासुनी को लेकर टकराव हो गया। एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया।...
देहली गेट के सराय लालदास में दो पक्षों के बीच कहासुनी को लेकर टकराव हो गया। एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। गोलीबारी और पथराव किया। अंधाधुंध फायरिंग में मोहल्ले के दो युवकों को गोली लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस को दोनों पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है।
सराय लालदास में जावेद और राशिद दोनों ही पड़ोसी हैं। शनिवार रात करीब 10 बजे दोनों अपने घरों के सामने बैठे थे। दोनों पक्ष के बीच इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष भिड़ गए और बवाल हो गया। आरोप है कि राशिद ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद राशिद पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जमकर गोलीबारी की गई और पथराव हुआ। जावेद पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। गोलीबारी में मोहल्ला निवासी शाहरूख और अशरफ को गोली लगी। सूचना मिली तो एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ अरविंद चौरसिया और आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद पुलिस ने राशिद के भाई साजिद व परिवार की 5 महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। बाकी सभी आरोपी फरार हो गए। जावेद की ओर से राशिद, उसके भाई साजिद, वसीम, अमान, सुहेल और शाकिब के खिलाफ तहरीर दी है।
------
फायरिंग की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई कराई जाएगी।
विनीत भटनागर, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।