Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndian Man Sunil Nagar Missing in Saudi Arabia Family Seeks Help

सउदी में नौकरी करने गया युवक लापता

Meerut News - मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव निवासी सुनील नागर 11 नवंबर 2024 को सउदी में लापता हो गए। उनकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सुनील ने 7 नवंबर को नौकरी के लिए सउदी गए थे और 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 9 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव निवासी सुनील नागर सउदी में लापता हो गया है। 11 नवंबर 2024 को आखिरी बार सुनील की परिजनों से बात हुई थी। इसके बाद से सुनील का कुछ पता नहीं है। सुनील की पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पर एक शिकायत दी है और दूतावास के माध्यम से मदद मांगी है। मुंडाली के रछौती निवासी संगीता ने बताया कि उनके पति सुनील नागर नौकरी के लिए 7 नवंबर 2024 को सउदी गए थे। इसके बाद सउदी में ही सलमान अताउल्ला सिलाई कंपनी में ड्राइवर की नौकरी शुरू की थी। बताया कि 11 नवंबर को फोन पर आखिरी बार सुनील से बात हुई थी। इसके बाद सुनील कंपनी के माल की गाड़ी लेकर सउदी के शहर जद्दा के लिए निकल गए थे। संगीता ने बताया कि इसके बाद सुनील का मोबाइल बंद हो गया था। कंपनी में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि सुनील लापता हो गया है। ये भी बताया कि जिस गाड़ी को सुनील लेकर गया था, वह गाड़ी और दस्तावेज समेत सारा सामान लावारिस मिल गया है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। हालांकि आज तक इस मामले में बाकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। संगीता ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को भी मदद मांगी थी और एसएसपी मेरठ को शिकायती पत्र दिया था। संगीता ने इस मामले में भारतीय दूतावास की मदद से सउदी में पुलिस से मदद कराने की मांग की है। वहीं, एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला ने अपने पति के सउदी में लापता होने की शिकायत की है। इस संबंध में आला अधिकारियों और संबंधित विभाग को सूचना भेजी गई है। थाना स्तर पर भी जांच कराई जा रही है। महिला की पूरी मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें