Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndia s Telecom Ministry to Launch New Services 5G 6G e-Governance and Cybersecurity

संचार नेटवर्क और सशक्त बनेगा : निर्दोष यादव

Meerut News - भारत संचार मंत्रालय ने नई सेवाओं का शुभारंभ करने की घोषणा की है, जिसमें हाईस्पीड इंटरनेट 5जी और 6जी, ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म और साइबर सुरक्षा उपाय शामिल हैं। इसका उद्देश्य डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 Oct 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

भारत संचार दूरसंचार मंत्रालय के उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मेरठ के नियंत्रक निर्दोष कुमार यादव ने कहा कि दूरसंचार विभाग की जल्द ही कई नई सेवाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इनमें हाईस्पीड इंटरनेट सेवा 5जी और 6जी नेटवर्क विस्तार के साथ ही ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म एवं साइबर सुरक्षा उपाय शामिल है। कहा कि इससे संचार नेटवर्क और सशक्त बनेगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय की नई सेवाओं का उद्देश्य हमारी डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चरको विकसित करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कनेक्टविटी को सुधरना और सामुदायिक विकास में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग भारत के डिजिटिल भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि दूरसंचार विभाग की नई सेवाओं और परियोजनाओं से देश के सभी नागरिकों को अभूतपूर्व कनेक्टिविटी, नवाचार और आर्थिक विकास प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें