संचार नेटवर्क और सशक्त बनेगा : निर्दोष यादव
भारत संचार मंत्रालय ने नई सेवाओं का शुभारंभ करने की घोषणा की है, जिसमें हाईस्पीड इंटरनेट 5जी और 6जी, ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म और साइबर सुरक्षा उपाय शामिल हैं। इसका उद्देश्य डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को...
भारत संचार दूरसंचार मंत्रालय के उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मेरठ के नियंत्रक निर्दोष कुमार यादव ने कहा कि दूरसंचार विभाग की जल्द ही कई नई सेवाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इनमें हाईस्पीड इंटरनेट सेवा 5जी और 6जी नेटवर्क विस्तार के साथ ही ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म एवं साइबर सुरक्षा उपाय शामिल है। कहा कि इससे संचार नेटवर्क और सशक्त बनेगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय की नई सेवाओं का उद्देश्य हमारी डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चरको विकसित करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कनेक्टविटी को सुधरना और सामुदायिक विकास में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग भारत के डिजिटिल भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि दूरसंचार विभाग की नई सेवाओं और परियोजनाओं से देश के सभी नागरिकों को अभूतपूर्व कनेक्टिविटी, नवाचार और आर्थिक विकास प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।