मेरठ : अब गांवों तक होगी संचार कनेक्टिविटी, सुरक्षा और ब्रॉडबैंड की पहुंच
Meerut News - मेरठ में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डिजिटल समावेशी भारत के लिए तीन प्रमुख पहल शुरू की हैं। इनमें 4जी मोबाइल साइट्स, संचार साथी मोबाइल ऐप और नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 शामिल हैं। इनका उद्देश्य...
मेरठ। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संचार एवं विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने प्रधानमंत्री के डिजिटल रूप से समावेशी भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप तीन प्रमुख पहल शुरू की है। इंट्रा सर्कल रोमिंग (आईसीआर) डीबीएन द्वारा वित्त पोषित 4जी मोबाइल साइट्स, संचार साथी मोबाइल ऐप और नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 (एनबीएम 2.0) पर। इन पहलों का लक्ष्य देशभर में कनेक्टिविटी, सुरक्षा और ब्रॉडबैंड पहुंच को बढ़ाने की है। अब संचार सेवा शहर से गांवों तक रफ्तार पकड़ेगी। संचार मंत्री के लॉन्च की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद दूरसंचार विभाग, यूपी (पश्चिम) एलएसए के अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार (अतिरिक्त डीजीटी) नरेश खन्ना ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने इस पर प्रकाश डाला कि कैसे ये उपाय 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देंगे, डिजिटल सशक्तिकरण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे। ब्रीफिंग में संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए) निर्दोष यादव, राकेश कुमार, जितेंद्र खरे, देवेंद्र सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, सिद्धार्थ सबरवाल रहे।
संचार साथी मोबाइल ऐप
एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध नया ऐप नागरिकों को सशक्त बनाता है। संदिग्ध धोखाधड़ी संचार एसएफसी और अवांछित वाणिज्यिक संचार, यूसीसी स्पैम की रिपोर्टिंग, अपने खोए चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करें, अपने मोबाइल हैंडसेट की असलियत जाने में काफी मददगार साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।