Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndia Celebrates Champion Trophy Victory with Holi Festivities

भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, शहर में उड़ा रंग-गुलाल

Meerut News - मेरठ में चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत पर होली से पहले ही जश्न मनाया गया। शहरवासियों ने रंगों से सराबोर होकर जीत का जश्न मनाया, आतिशबाजी की और तिरंगा लहराया। रोहित शर्मा की बैटिंग पर तालियां बजाईं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 March 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, शहर में उड़ा रंग-गुलाल

मेरठ, संवाददाता चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत पर देशवासी होली के त्योहार से पहले ही रंगों से सराबोर हो उठे। सुबह से ही टीवी और बड़ी स्क्रीन पर टकटकी जमाए शहरवासियों ने जैसे-जैसे भारत को जीत की ओर बढ़ते देखा, वैसे-वैसे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। होली से पहले ही भारत की जीत पर शहर वासियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया, आतिशबाजी की और सड़कों पर तिरंगा लहरा कर जीत के जश्न को दुगना कर दिया। बेगमपुल से लेकर शास्त्री नगर, पल्लवपुरम, कंकरखेड़ा, माधवपुरम जैसे इलाकों में लोगों ने सड़कों पर रंग गुलाल उड़ाते हुए भारत माता की जयकारे लगाए। रोहित शर्मा की बैटिंग पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। हालांकि एक समय भारत के तीन विकेट गिरने पर जरूर क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई, लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शानदार बेटिंग ने लोगों में उत्साह भर दिया। विजयी चौका लगते ही लोगों ने एक-दूसरे को गुझिया खिलाकर मुंह मीठा कराया।

वर्जन

भारतीय टीम को जीत की बहुत-बहुत बधाई। पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया और देशवासियों की उम्मीदों को कायम रखा।

अमरदीप शर्मा क्रिकेट कोच

हमें भारतीय टीम की जीत की है पहले से ही उम्मीद थी। जीत के लिए सभी ने भगवान से प्रार्थना की थी। न्यूजीलैंड से पहले तीन टेस्ट मैच हार चुके थे। यह जीत सुकून देने वाली है।

डॉ. संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ

भारतीय टीम को जीत की बहुत-बहुत बधाई। यह जीत कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के दिए बयान का जवाब है।

अंकित चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।