Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठIndependent candidate expelled from BJP waved victory

भाजपा से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी ने लहराया जीत का परचम

जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 6,7, 8 और 9 पर भाजपा को झटका लगा है। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते लोगों में भाजपा के प्रति रोष है जिसके चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 4 May 2021 03:31 AM
share Share

लावड। संवाददाता

जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 6,7, 8 और 9 पर भाजपा को झटका लगा है। माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते लोगों में भाजपा के प्रति रोष है जिसके चलते जिला पंचायत चुनाव में लोगों ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों से दूरी बनाए रखी।

दौराला ब्लॉक क्षेत्र के वार्ड 6 से बसपा समर्थित प्रत्याशी सलोनी चेयरमैन ने कड़े मुकाबले में समाजवादी समर्थित प्रत्याशी महिमा को शिकस्त देकर जीत हासिल की। वार्ड सात में बसपा समर्थित प्रत्याशी सुमन विजयी रही। वार्ड 8 से पहली बार आरएलडी के समर्थन से जिला पंचायत चुनाव के मैदान में उतरी लोईया निवासी अरुणा भारती ने जीत का परचम लहराया। वार्ड 9 में उलटफेर करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अंकित मोतला ने जीत हासिल की। बता दें कि अंकित मोतला काफी वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए थे और जिला पंचायत के वार्ड 9 से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा द्वारा उन्हें दरकिनार करने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें