शव लेकर जा रहे लोगों से पेट्रोल पंप पर अभद्रता, पुलिस ने भी की मारपीट
Meerut News - ब्रह्मपुरी इलाके में दिल्ली रोड पर शव लेकर जा रहे लोगों के साथ पहले तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने अभद्रता की और इसके बाद पुलिस ने भी मारपीट कर दी। एक...
ब्रह्मपुरी इलाके में दिल्ली रोड पर शव लेकर जा रहे लोगों के साथ पहले तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने अभद्रता की और इसके बाद पुलिस ने भी मारपीट कर दी। एक अधिवक्ता को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। इस दौरान विरोध दर्ज कराने वाले लोगों को मुकदमे की धमकी दी गई। इस मामले में यूपी 100 पर तैनात सिपाही की ओर से तहरीर भी पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश है।
लिसाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश की बीमारी से रविवार को मौत हो गई। परिवार और गांव के लोग शव लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ियों में दिल्ली रोड पर एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया। आरोप है कि पेट्रोल पंप पर चार सौ रुपये का तेल डलवाने के बाद भी कार में तेल नहीं आया। इस पर हंगामा हो गया। आरोप है कि पेट्रोल पंप पर पूरे दिन यूपी 112 की गाड़ी खड़ी करने वाले सिपाही आकाश को फोन कर कर्मचारियों ने बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने भी मारपीट की। विरोध जताने पर एक अधिवक्ता को भी हिरासत में लिया गया। बाद में यूपी 112 पर तैनात सिपाही आकाश ने तहरीर भी दी। लिसाड़ी गांव के पीड़ित युवकों ने सवाल उठाया कि वैसे तो पुलिस तहरीर पर भी कार्रवाई नहीं करती और यहां बिना जांच तहरीर खुद ही दे दी। इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की जांच और पेट्रोल पंप कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।