Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठInauguration of isolation ward at Hastinapur CHC

हस्तिनापुर सीएचसी पर आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ हो गया। विधायक दिनेश खटीक और सीडीओ सुशांत चौधरी ने सीएचसी का निरीक्षण भी किया तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 May 2021 04:12 AM
share Share

हस्तिनापुर। संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ हो गया। विधायक दिनेश खटीक और सीडीओ सुशांत चौधरी ने सीएचसी का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद विधायक लतीफपुर गांव पहुंचे और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से भी बातचीत की।

बुधवार को हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ शुभारंभ विधायक दिनेश खटीक, सीडीओ सुशांत चौधरी, एसडीएम कमलेश गोयल ने किया। विधायक ने कहा कि वार्ड में 10 व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन की सुविधा है। यहां मरीज को दोनों समय का भोजन, चाय और सरकारी दवाओं की किट दी जाएगी। कहा कि ऑक्सीजन, दवाइयों के अतिरिक्त अगर किसी मरीज को कोई परेशानी होती है तो उसके स्वजन उनसे फोन पर वार्ता कर सकते हैं। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जाएगी और हरसंभव मदद की जाएगी। इसके बाद विधायक लतीफपुर गांव पहुंचे और होम आइसोलेशन में रहे लोगों से भी वार्ता की। उन्होंने स्वास्थ्व विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं और दवाइयों के बारे में जानकारी की। सीएचसी प्रभारी डॉ. अंकुर त्यागी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती कर आइसोलेट किया जाएगा। यदि कोरोना पॉजिटिव मरीज स्थिति गंभीर है तो उसे मेडिकल रेफर कर दिया जाएगा। बताया कि बुधवार को 258 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 18 से 44 वर्ष और इससे ऊपर वाले कुल 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें