अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के भव्य मंदिर का शिलान्यास आज
Meerut News - मेरठ के शताब्दीनगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के भव्य मंदिर का गुरुवार को शिलान्यास होगा। इस कार्यक्रम में सांसद राधामोहन दास और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे। यह मंदिर मेरठ की सांस्कृतिक धरोहर...

मेरठ, मुख्य संवाददाता। शताब्दीनगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के भव्य मंदिर का गुरुवार को शिलान्यास होगा। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आयोजन स्थल पर बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल, संचालन महामंत्री गिरीश बंसल ने किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कार्यक्रम के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि आयोजन में देश की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी। सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन दास सुबह आठ बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सुबह 10 बजे मंदिर का शिलान्यास करेंगे। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. राम कुमार गुप्ता, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपमंत्री ऋषि अग्रवाल, कार्यक्रम सह संयोजक अरविंद अग्रवाल (पसवारा) मुकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सतीश मित्तल, अमित गर्ग एवं कार्यालय मंत्री अनुराधा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, प्रबंधन, अतिथि स्वागत एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
--------------------------
मेरठ के लिए गौरवशाली क्षण
इस मंदिर का निर्माण मेरठ के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। यह मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं होगा, बल्कि समाज में सेवा, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का भी प्रमुख केंद्र बनेगा। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सदस्य पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। शहरवासियों में भी इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।