Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsImpact of India-Pakistan Tensions on Vehicle Traffic

एक्सप्रेसवे, हाईवे पर 30 प्रतिशत से अधिक कम हुई वाहनों की संख्या

Meerut News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर वाहनों की आवाजाही पर पड़ा है। पिछले तीन दिनों में वाहनों की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी आई है। शुक्रवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
 एक्सप्रेसवे, हाईवे पर 30 प्रतिशत से अधिक कम हुई वाहनों की संख्या

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब सीधे आम लोगों के आने-जाने पर दिखने लगा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे हो या फिर दिल्ली-देहरादून एनएच-58, दोनों वाहनों का आना-जाना पिछले तीन दिनों में कम हो गया है। शुक्रवार को दोनों जगह वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई, जबकि आम तौर पर शुक्रवार को संख्या बढ़ जाती थी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेश त्यागी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति का असर अब वाहनों की आवाजाही पर साफ देखा जा रहा है। तनाव से पूर्व एक्सप्रेस वे के काशी टोल से रोजाना करीब 60 हजार वाहनों की आवाजाही रहती थी, लेकिन शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही 30 प्रतिशत से अधिक कम हो गई।

35-40 हजार वाहनों की आवाजाही ही रिकॉर्ड हो सकी। टोल खाली-खाली सा रहा, जबकि शनिवार से सोमवार तक तीन दिन का वीक एंड है। वीक एंड होने के बावजूद वाहनों की संख्या काफी कम हो गई। बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा, गाजियाबाद से लोग वीकेंड में अपने परिजनों व दोस्तों के साथ पहाड़ों, तीर्थ स्थलों के लिए निकलते थे। तब वाहनों की संख्या 70-75 हजार हो जाती थी। सिवाया टोल मैनेजर अनुज सोम ने बताया कि एनएच-58 पर भी काफी असर पड़ा है। जहां आमतौर पर 35-40 हजार वाहनों की आवाजाही होती थी, वहीं शुक्रवार को यह संख्या 25-30 हजार रह गई। साफ है कि तनावपूर्ण स्थिति का असर आम लोगों की गतिविधियों पर पड़ने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें