Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIIT Scientist and Wife Duped of 3 10 Crore One Arrested in Cyber Fraud Case

3.10 करोड़ की ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार

Meerut News - आईआईटी के पूर्व वैज्ञानिक एके अग्रवाल और उनकी पत्नी से 3.10 करोड़ रुपये की ठगी की गई। एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप कॉल के जरिए उन्हें निवेश का लालच देकर ठगी की गई। पुलिस ने बंगलुरू से एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 9 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
3.10 करोड़ की ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार

आईआईटी के पूर्व साइंटिस्ट व उनकी पत्नी से हुई 3.10 करोड़ की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को बंगलुरू से गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम पर एक फर्म का खाता संचालित हो रहा था, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई थी। ठगी का मास्टरमाइंड फरार है, जिसकी तलाश में साइबर टीम लगी है। गंगानगर निवासी एके अग्रवाल आईआईटी के पूर्व साइंटिस्ट हैं। 26 सितंबर, 2024 को उनके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई। कॉलर ने उन्हें शेयर मार्केट ऐप में पैसा लगाकर कई गुना कमाने का लालच देते हुए अपने जाल में फंसा लिया। साइबर ठगों ने मौका पाकर एके अग्रवाल के खाते से 1,73,25,000 रुपये और उनकी पत्नी के खाते से 1,37,56,000 रुपये उड़ा दिए। उच्चाधिकारियों के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और छानबीन शुरु हो गयी। जल्द ही टीम के हाथ एक वह खाता लगा, जिसमें ठगी की कुछ रकम ट्रांसफर की गई थी। यह खाता प्रशान्त केसी निवासी विजयनगर, थाना विजयनगर, जनपद बंगलुरू (कर्नाटक) का था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक सिक्योरिटी एजेंसी में वर्ष 2021 में काम करता था। वहां उसके साथ हनुमान दी गोडा भी था। इसके बाद हनुमान की नौकरी चली गई। कुछ समय बाद वह मिला। उसने उसे अपने ग्रोसरी बिजनेस में पार्टनरशिप का झांसा देकर फंसा लिया और एक फर्जी फर्म तैयार कर खाता खुलवा लिया। बैंक खाता, चेकबुक, एटीएम व अन्य सामान बंगलुरू के ही प्रकाश को तीन लाख रुपये में बेच दिए। प्रशांत ने बताया कि प्रकाश ने ही ठगी कर रुपया खाते में मंगाया और फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि इस खाते से नौ राज्यों के 22 लोगों से साइबर ठगी की गई और रुपया ट्रांसफर किया गया है। फिलहाल टीम मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें