कबड्डी बॉयज में आईआईएमटी रॉबिन विजेता
Meerut News - मेरठ में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के वार्षिक खेल महोत्सव जेस्ट 1.0 का समापन हुआ। अंतिम दिन बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल और कबड्डी के खेलों में कड़ा मुकाबला हुआ। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए, जिसमें मुख्य...

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव जेस्ट 1.0 का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन बास्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल और कबड्डी के खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वुशु के राष्ट्रीय खिलाड़ी सूबेदार उचित शर्मा रहे। फुटबॉल बॉयज प्रतियोगिता में मेरठ स्पोर्टिंग विजेता और आईआईएमटीयू स्पोर्टिंग उपविजेता रहा। वालीबॉल में निक्की सदरपुर विजेता और आईआईएमटीयू उपविजेता बने। बास्केटबॉल बॉयज में कुलवंत किलर विजेता और उपविजेता सुभारती विश्वविद्यालय रहे। बास्केटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में स्टेडियम गर्ल्स मेरठ विजेता और आईआईएमटीयू उपविजेता बने। कबड्डी ब्वॉयज प्रतियोगिता में आईआईएमटी रॉबिन विजेता और मोहित फौजी उपविजेता रहे। कबड्डी गर्ल्स प्रतियोगिता में एसडीए एकेडमी देहली विजेता और बागपत उपविजेता बने। कबड्डी में बेस्ट रेडर वरुण व मुस्कान तथा बेस्ट डिफेंडर रॉबिन व गुड्डन रहे। फुटबॉल में बेस्ट गोलकीपर विवेक तेवतिया, बेस्ट प्लेयर ऋषभ गिरी, बेस्ट फारवर्ड ललित कुमार रहे। वालीबाल में बेस्ट प्लेयर निक्की, बेस्ट अटैकर सैंटी बने। बास्केटबॉल एमवीपी विशाल व अंशिका तथा बेस्ट शूटर रिशांत और अंजलि रहे। इस दौरान प्रति कुलाधिपति डा. हर्षित सिन्हा ने सभी को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।