Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIIMT University and CCS University Sign MoU for Academic Collaboration and Research

आईआईएमटी-सीसीएसयू के बीच एमओयू, मिलकर करेंगे काम

Meerut News - आईआईएमटी विवि और चौ. चरण सिंह विवि ने अनुसंधान सहयोग, शैक्षणिक सामग्रियों का आदान-प्रदान, और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के लिए एमओयू साइन किया है। कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने इसे ज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
आईआईएमटी-सीसीएसयू के बीच एमओयू, मिलकर करेंगे काम

मेरठ, प्रमुख संवाददाता आईआईएमटी विवि और चौ. चरण सिंह विवि ने एमओयू साइन किया है। दोनों विवि आपसी हित क्षेत्रों में अनुसंधान सहयोग, शैक्षणिक सामग्रियों का आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजना, सहकारी संगोष्ठी सेमिनार, कार्यशाला, सम्मेलन, अभिनव विचार सम्मेलन, स्टार्टअप्स का पारस्परिक इनक्यूबेशन और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के लिए परामर्श, सहयोग एवं सहायता करेंगे। कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि यह एमओयू दोनों विवि के बीच ज्ञान और संसाधनों को साझा करने और उत्कृष्टता, अनुसंधान, संसाधन आदि क्षेत्रों में सशक्त शैक्षणिक सहयोग स्थापित करने के लिए किया गया है। इससे न सिर्फ दोनों विवि के छात्रों को कॅरियर निर्माण के नये अवसर प्राप्त होंगे बल्कि संकाय सदस्यों को भी इसका लाभ मिलेगा।

सीसीएसयू कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि दोनों विवि के बीच हुआ यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। दोनों विवि को इसका लाभ मिलेगा। आईआईएमटी विवि के प्रति-कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि इस एमओयू से छात्र और संकाय सदस्यों को अनुसंधान, नवाचार और रचनात्मकता की दिशा में लाभ मिलेगा। आईआईएमटी से कुलपति प्रो. दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश, निदेशक आईक्यूएसी डॉ. वत्सला तोमर, डीएसडब्ल्यू डॉ. नीरज शर्मा और सीसीएसयू से प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, प्रो. वीरपाल सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें