समागम में हुई गुजरे दिनों की बातें, झूमे उठे दिल
Meerut News - गंगा नगर में आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शनिवार को एल्यूमिनी मीट समागम-2025 का आयोजन हुआ। पुरातन छात्रों ने अपनी यादों में खोकर अपने सीनियर्स का स्वागत किया। गायक वैभव वशिष्ठ ने 'याद आते हो' गाकर...

गंगा नगर/मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई एल्यूमिनी मीट समागम-2025 में पुरातन छात्र गुजरे दिनों की बातों में खो गए। वर्तमान छात्र भी पीछे नहीं रहे और अपने सीनियर का दिल खोलकर स्वागत किया। स्टार नाइट में गायक वैभव वशिष्ठ ने समां बांध दिया। नाचते-थिरकते युवाओं की ऊर्जा ने स्टार नाइट में चार चांद लगा दिए। शुभारंभ कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रति-कुलाधिपति डॉ.मयंक अग्रवाल, पियांशु अग्रवाल, कुलपति डॉ.दीपा शर्मा, प्रति-कुलपति डॉ.हर्षित सिन्हा एवं कुलसचिव डॉ.वीपी राकेश ने दीप प्रज्जवलन से किया। मिस्टर, मिस एल्युमनाई प्रतिस्पर्धा में रैंप पर चलते प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर बारी आई चर्चित गायक वैभव वशिष्ठ की। याद आते हो.. गीत गाकर वैभव ने युवाओं की महफिल लूट ली।
योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। इस संस्थान से निकले हजारों युवा पूरे विश्व की सेवा कर रहे हैं। डॉ.मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईएमटी आज यदि एक ब्रांड है तो उसमें छात्रों की महती भूमिका है। कॉलेज का विजन छात्रों के कठिन परिश्रम और ईमानदार प्रयासों पर निर्भर करता है। पुरातन छात्र कॉलेज का प्रतिबिंब होते हैं। कुलाधिपति योगेश मोहन ने पुरातन छात्र और पूर्व कर्मियों को सम्मानित भी किया। समारोह में निदेशक निर्देश वशिष्ठ, प्रिंसीपल सीमा जैन,मनीषा मेहता, वत्सला तोमर, डॉ.संदीप कुमार, डॉ.पूजा शर्मा, डॉ.सुगंधा श्रोतिय, शीना अग्रवाल, मंजीता शर्मा, ऐश्वर्या सक्सेना, बृजेश कुमार सहित सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।